Wednesday, 17 April 2019

Uttrakhand gk important questions 48

1- उत्तराखंड में "ग्राम्या योजना" का संबंध है
― "पर्वतीय क्षेत्रों में भू क्षरण व पर्यावरण ह्रास रोकने" के लिए
-
2• "पाटली दून व कोटा दून" अवस्थित हैं
― "नैनीताल"

3• उत्तराखण्ड के किस व्यक्ति ने नमक सत्याग्रह में डांडी मार्च में भाग लिया।
- ज्योति राम कांडपाल
-(1930 के नमक सत्याग्रह में)

4• "कुमाऊँ का दार्जीलिंग" की संज्ञा दी जाती है
― कौसानी ।( दार्जिलिंग भारत के  पश्चिम बंगाल का एक हिलस्टेशन है।)
-
5• "कोटिप्रयाग "में किन नदियों का संगम होता है
― "मंदाकिनी व कालीगंगा/गाड़ (रुद्रप्रयाग)"
-
6• "कोटालगढ़"का किला कहाँ स्थित है
― "चम्पावत (बाणासुर किले का दूसरा नाम)"
-
7• "उत्तराखंड में शिखर फॉल कहाँ स्थित है
― "देहरादून"

8-"गढ़वाल डिबेटिंग क्लब" की स्थापना कब की गई
― 1885 में (इसकी स्थापना 'बरेली' में "खड़गसिंह नेगी" ने की थी)
(1870 में अल्मोड़ा में डिबेटिंग क्लब" की स्थापना )

9• "अलकनंदा तटवासी" के नाम से कौन गढ़वाली में कविता लिखते थे
― "लीलानंद कोटनाला"
-
10• "अंछरी ताल" कहाँ स्थित है
― "टिहरी" जनपद में (इसे "अप्सरा ताल" भी कहा जाता है
-
11• "अटरिया देवी मंदिर" का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया था
― "राजा रुद्रचंद" द्वारा (यह मंदिर "ऊधम सिंह नगर" जिले के 'रुद्रपुर' में स्थित है,
यहीं चैत्र नवरात्र में 'अटरिया देवी मेला" आयोजित होता है)
-
12-टिहरी का ऐतिहासिक घण्टाघर किस राजा द्वारा बनाया गया।
- कीर्ति शाह (1887)

13-"सालम (अल्मोड़ा) का भगत सिंह" कहा जाता है
― "प्रताप सिंह बोहरा"

14-उत्तराखण्ड में महात्मा गाँधी की पहली यात्रा कब हुई थी। -1915 में।

15-बैरीस्टर मुकुन्दी लाल द्वारा कौन सा मासिक पत्र प्रकाषित किया गया।
- तरूण कुमाँऊ (1922) में

16-उत्तराखण्ड से तत्कालीन संयुक्त प्रान्त की एसेम्बली में किस व्यक्ति को
पहली बार मनोनीत सदस्य चुना गया था।
- र्कीर्ति शाह ।

17-टिहरी घण्टाघर का निर्माण क्यों कराया गया।
- महारानी विक्टोरिया की डायमण्ड जुबली की याद में।

18-उत्तराखण्ड का सर्वाधिक पुराना औद्योगिक एवं सांस्कृतिक विकास मेला
-गौचर मेला 1943 ई0।
(गढवाल के तत्कालीन डिप्टी कमिश्नर के सुझाव पर माह नवम्बर,
1943 में प्रथम बार गौचर में व्यापारिक मेले का आयोजन शुरू हुआ
बाद में धीरे-धीरे औद्योगिक विकास मेले एवं सांस्कृतिक मेले का स्वरूप धारण कर लिया )

19-उत्तराखण्ड के शिल्पकार सभा की स्थापना कब और कहाँ हुई।
- अल्मोड़ा (1914)
(1905 में शिल्पकारों की दशा सुधारने के लिए  "टम्टा सुधारिणी सभा" का गठन किया जो आगे चलकर 1914 में "शिल्पकार सभा" के रूप में परिवर्तित  हो गया।)

20-उत्तराखण्ड में नमक सुधार समिति की स्थापना किस वर्ष हुई
-1919





1-दण्ड पुष्करणी तीर्थ किसका प्राचीन है?

 2-वैरासकुण्ड किस जनपद में है?

 3-कैलासपुर(पंछाड़) किस जनपद में है?

4- मोलगाड किस जनपद में है?

5- उलका देवी मंदिर किस जनपद में है?

6- दशौली गढ़ किस जनपद में है?

7- दक्षिण काली मंदिर किस जनपद में है?

 8-प्रसिद्ध शिव मंदिर "श्री गोपीनाथ" किस जनपद में है?*

 9- अनुसूया मंदिर   किस शैली में निर्मित में है?

 10-पुंग बुग्याल किस जनपद में है?






दण्ड पुष्करणी तीर्थ किसका प्राचीन है?*
उत्तर - हेमकुण्ड (चमोली)

*✍ वैरासकुण्ड किस जनपद में है?*
उत्तर - चमोली

*✍ कैलासपुर(पंछाड़) किस जनपद में है?*
उत्तर - चमोली

*✍ मोलगाड किस जनपद में है?*
उत्तर - चमोली

*✍ उलका देवी मंदिर किस जनपद में है?*
उत्तर - वैरासकुण्ड के निकट, चमोली में

*✍ दशौली गढ़ किस जनपद में है?*
उत्तर - वैरासकुण्ड के निकट, चमोली में

*✍ दक्षिण काली मंदिर किस जनपद में है?*
उत्तर - वैरासकुण्ड के निकट, चमोली में

*✍ प्रसिद्ध शिव मंदिर "श्री गोपीनाथ" किस जनपद में है?*
उत्तर - गोपेश्वर, चमोली में

*✍अनुसूया मंदिर   किस शैली में निर्मित में है?*
उत्तर -   कत्यूरी शैली में

*✍अनुसूया  मंदिर किस जनपद में है?*
उत्तर -   चमोली में

*✍ पुंग बुग्याल किस जनपद में है?*
उत्तर - चमोली


उत्तराखण्ड के राश्ट्रीय आन्दोलन में गाँधीजी ने किस क्षेत्र को बारदोली की संज्ञा दी।
- सल्ट।
सल्ट गोली कांड कब हुआ था।


टिहरी रियासत के प्रथम शासक का नाम क्या था ।
- सुदर्शन शाह

उत्तराखण्ड की प्रथम शासक महिला थी ।
-ललिता बैश्णव चन्दोला।

उत्तराखण्ड में बेगार आन्दोलन में पहली राजनीतिक गिरफ्तारी किस व्यक्ति की हुई ।
- मोहन सिंह।



• "पुत्रदात्ता" नाम से प्रसिद्ध "अनुसूया माता मंदिर" किस पर्वत शिखर पर स्थित है
― "किलांचल(ऋषयकुल) पर्वत" पर (यह मंदिर चमोली जिले के
"मंडल(गोपेश्वर)" नामक स्थान में है)
-
• 'शौका भोटिया समुदाय' में "तलाक" (शादी-विच्छेदन) को स्थानीय भाषा मे किस नाम से जाना जाता है― "विझप्यूमौं" (इस समुदाय में 'मंगनी' को "थौची/थौचा" तथा 'शादी' को "दामी/दामो" कहा जाता है)

No comments:

Post a Comment

उत्तराखण्ड कुंड ठन्डे कुंड-: 1. पिथौरागढ़-: सूर्य कुंड (गौरी कुंड), नंदा कुंड 2. रुद्रप्रयाग-: नंदी कुंड 3. उत्तरकाशी-: देवकुंड 4. बागे...