Wednesday, 10 April 2019

उत्तराखण्ड के धार्मिक पर्यटन स्थल संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

उत्तराखण्ड के धार्मिक पर्यटन स्थल संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर



1. राज्य सरकार द्वारा किस वर्ष को पर्यटन वर्ष घोषित किया गया ?
– 2001 व 2015 को

2. राज्य में पर्यटन नीति की घोषणा कब की गई ?
– 26 अप्रैल 2001 को

3. राज्य में पर्यटन के विकास हेतु किस माँडल को अपना गया है ?
 – सिंगापुर माँडल

4. सर्वाधिक पर्यटकों को आकर्षित करने वाला राष्ट्रीय उद्यान कौनसा है ?
 – कार्बेट नेशनल पार्क( इसके बाद राजाजी नेशनल पार्क फिर फूलो की घाटी नेशनल पार्क)

5. -गंगोत्री धाम का निर्माण किसने करवाया था?
-गोरखाओं के सेनापति अमरसिंह थापा द्वारा 18वीं शताब्दी में (उत्तरकाशी
 इस मंदिर का पुनरुद्धार जयपुर के राजा माधो सिंह द्वितीय ने करवाया था
कपाट खुलते है अक्षय तृतीया के दिन
कपाट बंद होते है दीपावली के दिन)

6- यमनोत्री मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?
-मंदिर का निर्माण  टिहरी गढ़वाल के महाराजा प्रतापशाह ने  सन 1919 में
देवी यमुना को समर्पित करते हुए बनवाया था, उत्तरकाशी में स्थित है|
(उत्तराखंड के चार धाम तीर्थ यात्रा में यह चार स्थलों में से एक है।
यमुना नदी के स्रोत यमुनोत्री का पवित्र मंदिर है, जो बंदर पुंछ पर्वत से निकलती है।
यमुनोत्री मंदिर भुकम्प से एक बार पूरी तरह से विध्वंस हो चुका है |
और इस मंदिर का पुनः निर्माण  जयपुर की “महारानी गुलेरिया” के
द्वारा 19वीं सदी में करवाया गया था।प्रत्येक वर्ष मई से अक्टूबर के महीनो के
बीच  यमुना देवी के दर्शन करने के लिए लाखो श्रद्धालु व तीर्थयात्री इस स्थान में आते है।)

7- बद्रीनाथ मंदिर किस भगवान को समर्पित है?
--भगवान विष्णु को समर्पित ,यह मंदिर आदिगुरू शंकराचार्य द्वारा चारों धाम में से
एक के रूप में स्थापित किया गया था।
बदरी नारायण मंदिर जिसे बद्रीनाथ भी कहते हैं( यह मंदिर तीन भागों में विभाजित है,
 गर्भगृह, दर्शनमण्डप और सभामण्डप।
मंदिर परिसर में 15 मूर्तियां है, इनमें सब से प्रमुख है भगवान विष्णु की एक
मीटर ऊंची काले पत्थर की प्रतिमा है।
शंकराचार्य की व्यवस्था के अनुसार बद्रीनाथ मंदिर का मुख्य पुजारी
दक्षिण भारत के केरल राज्य से होता है।)

मंदिर अप्रैल-मई से अक्टूबर-नवम्बर तक मंदिर दर्शनों के लिए खुला रहता है।

8-बद्रीनाथ मंदिर किस नदी के तट पर स्थित है
-अलकनंदा नदी के किनारे उत्तराखंड राज्य में स्थित है(चमोली)

9- केदारनाथ में भगवान शिव के किस भाग की पूजा होती है?
--केदारनाथ मंदिर में शंकर बैल की पीठ की आकृति-पिंड के रूप में पूजे जाते है |
( केदारनाथ मन्दिर बारह ज्योतिर्लिंग में सम्मिलित होने के साथ चार धाम और
पंच केदार में से भी एक है |
मन्दाकिनी नदी के तट पर है
 रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है
यह उत्तराखंड का सबसे विशाल शिव मंदिर है,इसका निर्माण पांडव वंश के
 जन्मेजय ने कराया था | लेकिन ऐसा भी कहा जाता है कि इसकी स्थापना
आदिगुरू शंकराचार्य ने की | केदारनाथ के पुजारी मैसूर के जंगम ब्राह्मण ही होते है
श्री  शिव की भूजाए तुंगनाथ में , मुख रुद्रनाथ में , नाभि मदम्देश्वर में और
जटा कल्पेश्वर में प्रकट हुए | इसलिए इन चार स्थानों सहित श्री केदारनाथ
को  “पंचकेदार” कहा जाता है |

10. पंच प्रयाग कौन–कौन है ?
– चमोली में (विष्णुप्रयाग, कर्णप्रयाग, नंदप्रयाग), टिहरी में (देवप्रयाग) व
रुद्रप्रयाग में (रुद्रप्रयाग)

11. पंच धारा कौन–कौन सी है ?
 – प्रलादधारा, कुर्मधारा, उर्वर्शीधारा, भृगुधारा व इंदु धारा


12. सभी पंच धारा कहाँ स्थित है ?
 – बद्रीनाथ में

13. पंच शीला  कौन–कौन सी है ?
 – नारद शीला, वराह शीला, गरुड़ शीला, मारकण्डेय शीला व नर शीला

14. सभी पंच शीला कहाँ स्थित है ?
 – बद्रीनाथ में

15. भगीरथ शीला कहाँ स्थित है ?
– गंगोत्री में

16. रण शीला कहाँ स्थित है ?
 – देवीधुरा (चंपावत) में

17. पंच कुण्ड कौन–कौन से है ?
 – तप्त कुण्ड, नारद कुण्ड, सत्यपथ कुण्ड, त्रिकोण कुण्ड व मानुषी कुण्ड

18. सभी कुण्ड कहाँ स्थित है ?
– बद्रीनाथ में

19. गुलाब घाटी कहाँ स्थित है ?
– काठगोदाम (नैनीताल में)

20. छीपला केदार कहाँ स्थित है ?
 – पिथौरागढ़ जनपद में


21-एशिया का सबसे बड़ा रोपवे कहा स्थित है ?
 – जोशीमठ से औली

22. जोशीमठ से औली रोपवे को कब शुरू किया गया ?
– अक्तूबर 1993

23. पंच बद्री किसे कहते है ?
– बदरीनाथ, वृद्धबदरी, योगध्यान बदरी, आदिबदरी, भविष्य बदरी

24. पंच बदरी कहाँ स्थित है ?
– पाचों बदरी चमोली में स्थित है (बद्रीनाथ,आदिबद्री,भविष्य बद्री,वृद्ध बद्री,योगध्यान बद्री)

25. पंच केदार कौन–कौन है ?
 – रुद्रप्रयाग में (केदारनाथ, मदमहेश्वर नाथ, तुंगनाथ) व चमोली में (रूद्रनाथ, कल्पनाथ)

No comments:

Post a Comment

उत्तराखण्ड कुंड ठन्डे कुंड-: 1. पिथौरागढ़-: सूर्य कुंड (गौरी कुंड), नंदा कुंड 2. रुद्रप्रयाग-: नंदी कुंड 3. उत्तरकाशी-: देवकुंड 4. बागे...