Tuesday, 23 April 2019

उत्तराखंड के भूगोल संबंधित 50 महत्वपूर्ण प्रश्न-

उत्तराखंड के भूगोल संबंधित 50 महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर  –



1. उत्तराखंड का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल है ?
 – 53,483 वर्ग किलोमीटर

2. उत्तराखण्ड राज्य के कुल क्षेत्रफल का पर्वतीय भाग कितना है ?
 – 86.07% (46,035 वर्ग किमी.)

3. उत्तराखण्ड राज्य के कुल क्षेत्रफल का मैदानी भाग कितना है ?
– 13.93% (7,448 वर्ग किमी.)

4. उत्तराखण्ड राज्य के कुल क्षेत्रफल का कुमाऊँ मण्डल में कितना भाग है ?
– 33% (21,035 वर्ग किमी.)

5. उत्तराखण्ड राज्य के कुल क्षेत्रफल का गढ़वाल मण्डल में कितना भाग है ?
 – 67% (32,448 वर्ग किमी.)



6. उत्तराखण्ड राज्य का क्षेत्रफल के अनुसार देश में कौन सा स्थान है?
 – अट्ठारहवाँ

7. उत्तराखण्ड का आकर कैसा है ?
– आयताकार

8. उत्तराखण्ड की अक्षांशीय स्थिति क्या है ?
 – उत्तरीय अक्षांश में 28⁰43’ से 31⁰27’ तक

9. उत्तराखण्ड की देशांतरीय स्थिति क्या है ?
 – पूर्वी देशांतर में 77⁰34’ से 81⁰02’ तक

10. उत्तराखण्ड राज्य की कुल लम्बाई (पूर्व से पश्चिम) कितनी है ?
 – 358 किमी.

11. उत्तराखण्ड राज्य की कुल चौडाई (उत्तर से दक्षिण) कितनी है ?
– 320 किमी.

12. उत्तराखण्ड के पूर्व में कौन–सा जनपद है ?
– पिथौरागढ़

13. उत्तराखण्ड के पश्चिम में कौन–सा जनपद है ?
 – देहरादून

14. उत्तराखण्ड के उत्तर में कौन–सा जनपद है ?
 – उत्तरकाशी

15. उत्तराखण्ड के दक्षिण में कौन–सा जनपद है ?
– उधमसिंह नगर

16. उत्तराखण्ड की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा रेखा कितनी है ?
 – 625 किमी.

17. उत्तराखण्ड कितने देशो से अपनी सीमा रेखा सांझा करता है ?
– 2 (चीन( तिब्बत), नेपाल)

18. उत्तराखण्ड सबसे ज्यादा किस देश से अपनी सीमा रेखा साँझा करता है ?
– चीन (350 किमी.)

19. उत्तराखण्ड नेपाल से कितनी सीमा रेखा को साझा करता है ?
– 275 किमी.

20. राज्य के पूर्व में कौन–सी अंतराष्ट्रीय सीमा रेखा है?
– नेपाल

21. राज्य के उत्तर में कौन–सी अंतराष्ट्रीय सीमा रेखा है ?
 – चीन

22. उत्तराखण्ड राज्य से कितने राज्यों की सीमा रेखा लगी हुई है ?
 – 2 (उत्तर प्रदेश व हिमाँचल प्रदेश)

23. अंतराष्ट्रीय सीमा को स्पर्श करने वाले जिलों की संख्या कितनी है?
– 5 (पिथौरागढ़, चम्पावत, उधमसिंह नगर, चमोली, उत्तरकाशी)

24. तिब्बत (चीन) की सीमा को स्पर्श करने वाले जनपदों की संख्या कितनी है ?
 – 3  (पिथौरागढ़, चमोली और उत्तरकाशी)

25. नेपाल की सीमा को स्पर्श करने वाले जनपदों की संख्या कितनी है ?
 – 3  (पिथौरागढ़, चम्पावत और उधमसिंह नगर)

26. उत्तराखण्ड का वह जनपद जिसे दो देशों की सीमा स्पर्श करती है?
– पिथौरागढ़ (नेपाल व तिब्बत (चीन))

27. सबसे ज्यादा अंतराष्ट्रीय सीमा रेखा वाला जनपद कौन–सा है?
 – पिथौरागढ़ (नेपाल व तिब्बत (चीन))

28. उत्तर प्रदेश से कितने जनपदों की सीमा लगी हुई है ?
 – 5 (उधमसिंह नगर, नैनीताल, हरिद्वार, पौड़ी, देहरादून)

29. हिमाँचल प्रदेश से कितने जनपदों की सीमा लगी हुई है ?
– 2 (देहरादून व उत्तरकाशी)

30. उत्तराखण्ड के कितने जनपदों की सीमा रेखा दूसरे राज्यों को स्पर्श करते है ?
 – 6 (उधमसिंह नगर, नैनीताल, टिहरी, हरिद्वार, देहरादून, उत्तरकाशी)

31. उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा किस जनपद की सीमा रेखा स्पर्श करती है ?
 – उधमसिंह नगर

32. उत्तर प्रदेश से सबसे कम किस जनपद की सीमा रेखा स्पर्श करती है ?
 – नैनीताल

33. उत्तराखण्ड का वह कौनसा जनपद है, जो सबसे ज्यादा जनपदो से घिरा हुआ है ?
– पौड़ी गढ़वाल (7 जनपदो से हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, अल्मोड़ा और नैनीताल)

34. सर्वाधिक राज्यों को स्पर्श करने वाला जपनद कौनसा है ?
– देहरादून (उत्तरप्रदेश व हिमाँचल को)

35. उत्तराखण्ड की कितने धरातलीय विन्यास के आधार पर कितने क्षेत्रों में बाँटा जा सकता है ?
– 8 (शिवालिक क्षेत्र, ट्रांस हिमालयी क्षेत्र, लघु हिमालयी क्षेत्र, वृहत हिमालयी क्षेत्र,
 दून क्षेत्र, तराई क्षेत्र, भाबर क्षेत्र, गंगा का मैदानी क्षेत्र)

36. किस क्षेत्र में पाताल तौड़ कुएं मिलते है ?
 – तराई क्षेत्र में

37. उत्तराखण्ड में अधिकांश पर्यटन स्थल किस क्षेत्र में स्थित है ?
– शिवालिक क्षेत्र में

38. मसूरी की पहाड़िया किस क्षेत्र में स्थित है ?
 – मध्य हिमालयी क्षेत्र में

39. उत्तराखण्ड की सबसे ऊँची चोटी कौन सी है ?
 – नंदादेवी पश्चिमी (7817 मी.)

40. फूलों की घाटी किस क्षेत्र में स्थित है ?
– बृहत हिमालय क्षेत्र में

41. उत्तराखण्ड में विंटर लाइन नामक प्राकृति घटना कहा होती है ?
– मसूरी

42. उत्तराखण्ड को प्रभावित करने वाले प्राकृति आपदाएं कौनसी है ?
– भूस्खलन, बादल फटना, भूकम्प, बाढ़ और वन अग्नि

43. राज्य को प्रभावित करने वाली सबसे ज्यादा आपदा कौन सी है ?
– भूस्खलन व बाढ़

44. उत्तराखण्ड भूकम्प के कौन से ज़ोन में है ?
 – जोन 4 व 5

45. संवेदनशील जोन-4 में कौन–कौन से क्षेत्र है ?
 – देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, नैनीताल और उधमसिंह नगर

46. अतिसंवेदनशील जोन-5 में कौन–कौन से क्षेत्र है ?
 – पिथौरागढ़, चमोली, चंपावत, अल्मोड़ा और रुद्रप्रयाग

47. केदार व मंदाकिनी घाटी में आपदा कब आई थी ?
– 16 – 17 जून 2013

48. केदार व मंदाकिनी घाटी के आपदा में सेना द्वारा राहत कार्य के लिए कौन सा ऑपरेशन चलाया ?
– ऑपरेशन सूर्य हॉप

49. उत्तराखण्ड में SDRF का गठन कब हुआ ?
– 9 अक्टूबर, 2013

50. उत्तराखंड में कितने जिले ऐसे हैं जिनकी सीमा न तो किसी देश
और न किसी राज्य को स्पर्श करती है?
- 4 जिले (टिहरी,रुद्रप्रयाग,बागेश्वर और अल्मोड़ा)

Sunday, 21 April 2019

उत्तराखंड के राजनीतिक व प्रशासनिक संबंधित महत्वपूर्ण 50 प्रश्नोत्तर

उत्तराखंड के राजनीतिक व प्रशासनिक संबंधित महत्वपूर्ण 50 प्रश्नोत्तर

1. उत्तराखण्ड में उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई ?
– 9 नवम्बर 2000 को (नैनीताल में)

2. उत्तराखण्ड राज्य विधेयक लोकसभा में कब पारित हुआ था ?
 – 1 अगस्त 2000

3. उत्तराखण्ड राज्य विधेयक राज्यसभा में कब पारित हुआ था ?
 – 10 अगस्त 2000

4. उत्तराखण्ड राज्य विधेयक राष्ट्रपति द्वारा कब स्वीकृत हुआ था?
– 20 अगस्त 2000

5. उत्तराखण्ड राज्य विधेयक किस राष्ट्रपति द्वारा स्वीकृत हुआ था?
– के. आर. नारायण

6. उत्तराखण्ड राज्य की घोषणा सर्वप्रथम किस प्रधानमंत्री ने की थी?
 – एच.डी. देवगौड़ा (15 august 1996)

7. उत्तराखण्ड राज्य देश का कौन–सा राज्य है ?
 – 27वां

8. उत्तराखण्ड राज्य देश का कौन–सा हिमालयी राज्य है ?
– 11वां

9. उत्तराखण्ड का राज्य पुष्प क्या है ?
– ब्रह्म कमल (स्थानीय नाम – कौंलपद्म)

10. ‘ब्रह्म कमल‘ का वानस्पतिक नाम क्या है ?
– सोसूरिया अबवेलेटा (Saussurea obvallata)

11. उत्तराखंड राज्य का राज्य पक्षी कौन है ?
 – मोनाल (हिमालय का मयूर) (Lophoorus Impejanus)

12. उत्तराखण्ड राज्य का राज्य खेल है ?
– फुटबॉल (2011 में घोषित)

13. उत्तराखंड का राष्ट्रीय पशु है ?
 – कस्तूरी मृग (हिमालयन मस्क डियर) (Moschus Chrysogaster)

14. उत्तराखण्ड राज्य का राज्य वृक्ष है ?
– बुरांस (रोडोडेंड्रॉन अर्बोरियम)

15. उत्तराखंड का राज्य वाद्य यंत्र है ?
– ढोल (2015 में घोषित)

16. उत्तराखण्ड की प्रथम अधिकारिक या राजकीय भाषा है ?
– हिंदी

17. उत्तराखण्ड की द्वितीय अधिकारिक या राजकीय भाषा है ?
– संस्कृत (जनवरी 2010 से)

18. ‘उत्तरांचल’ का नाम परिवर्तन ‘उत्तराखण्ड’ के रूप में किस तिथि को हुआ था ?
 – 1 जनवरी 2007

19. उत्तराखंड विधानसभा में एक सदस्य जिस समुदाय से नामित होता है, वह है ?
 – आंग्ल-भारतीय समुदाय(संविधान के अनुच्छेद-333 के अनुसार)

20. उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू हुआ था ?
– 27 मार्च 2016 को

21. उत्तराखण्ड सरकार का सचिवालय कहाँ स्थित है ?
 – देहरादून में

22. पृथक उत्तराखंड राज्य निर्माण का प्रमुख कारण था ?
– असंतुलित विकास व पिछड़ापन

23. मई 2015 में भारत के राष्ट्रपति ने किस राज्य की विधान सभा को प्रथम बार संबोधित किया था ?
– उत्तराखण्ड की

24. किस तिथि को गैरसैण में प्रथम बार उत्तराखण्ड विधान सभा के सत्र का उद्घाटन हुआ था ?
– 09 जून, 2014 में

25. उत्तराखण्ड से राज्यसभा–सांसदों की संख्या है ?
– 3

26. उत्तराखण्ड से लोकसभा–सांसदों की संख्या है ?
 – 5

27. उत्तराखण्ड का संस्कृति पोर्टल किस भाषा के संरक्षण हेतु विकसित किया गया है ?
– हिन्दी, संस्कृत, कुमाऊँनी व गढ़वाली

28. उत्तराखण्ड में सर्वाधिक विकास खंडों वाला जिला कौन सा है?
– पौड़ी-गढ़वाल

29. उत्तराखण्ड में राजस्व पुलिस व्यवस्था लागू हुई थी ?
– 1874 में

30. उत्तराखण्ड में पंचायतों में महिलाओं के लिए आरक्षण 33% से
बढ़ाकर 50% किस वर्ष में किया गया था ?
– 2008 में

31. उत्तराखण्ड में मण्डलों की संख्या कितनी है ?
– 2 (कुमाऊँ मण्डल और गढ़वाल मण्डल)


32. ‘कौशिक समिति’ ने प्रस्तावित उत्तराखण्ड राज्य में कितने मण्डलों की
 स्थापना की सिफारिश की थी ?
– तीन मण्डल

33. उत्तराखण्ड में कुल जिलों संख्या कितनी है ?
 – 13

34. उत्तराखण्ड के पर्वतीय जिलों की संख्या कितनी है ? – 11

35. उत्तराखण्ड के मैदानी जिलों की संख्या कितनी है ?
 – 2 (उधमसिंह नगर व हरिद्वार)

36. उत्तराखण्ड में सर्वाधिक विधानसभा सीटों वाला जनपद कौनसा है ?
 – हरिद्वार (11 सीटें)


37. उत्तराखण्ड में कितने नगर निगम हैं ?
– 8 (देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी-काठगोदाम, रुद्रपुर, काशीपुर, रुड़की, कोटद्वार, ऋषिकेश)

38. उत्तराखंड राज्य की विधानसभा में अनुसूचित जनजाति के लिए कितनी सीटें आरक्षित है ?
 – 2 (नानकमत्ता (उधमसिंह नगर ) और चकराता (देहरादून))

39. उत्तराखण्ड में सबसे कम विधानसभा सीटों वाला जनपद कौन सा है ?
 – बागेश्वर, चंपावत और रुद्रप्रयाग (2 – 2 सीटें)

40. उत्तराखंड राज्य की विधानसभा में अनुसूचित जाति के लिए कितनी सीटें आरक्षित है ?
 – 13 (3 हरिद्वार, और 1 – 1 पिथौरागढ़, देहरादून, उधमसिंह नगर,
टिहरी, पौड़ी, चमोली, अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और उत्तरकाशी)

41. उत्तराखण्ड में कितने ग्राम पंचायत हैं ?
 – 7950

42. उत्तराखण्ड में कितने कुल कितने ग्राम हैं ?
– 16674

43. उत्तराखण्ड में कितने छावनी परिषद हैं ?
 – 09

44. उत्तराखण्ड में कितनी अनुसूचित जनजातियाँ हैं ?
 –  5 (जौनसारी, थारू, भोटिया, बोक्सा, राजी)

45. उत्तराखण्ड का उच्च न्यायालय देश का कौन से नंबर का उच्च न्यायालय है ?
– 20वां

46. उत्तराखण्ड का विधानमंडल कैसा है ?
 – एक सदनात्मक

47. उत्तराखण्ड का प्रथम विधासभा भवन कहा है ?
 – देहरादून

48. उत्तराखण्ड का दूसरा विधासभा भवन कहा है ?
– गैरसैंण

49. उत्तराखण्ड राज्य गठन से पहले इस क्षेत्र की कुल विधानसभा सीटें कितनी थी ?
 – 22

50. उत्तराखण्ड के विधासभा की कुल सीटें कितनी है ?
 – 70 + 1 (एक ऐंग्लो इण्डियन मनोनीत किया जाता है)


Wednesday, 17 April 2019

Uttrakhand gk important questions 48

1- उत्तराखंड में "ग्राम्या योजना" का संबंध है
― "पर्वतीय क्षेत्रों में भू क्षरण व पर्यावरण ह्रास रोकने" के लिए
-
2• "पाटली दून व कोटा दून" अवस्थित हैं
― "नैनीताल"

3• उत्तराखण्ड के किस व्यक्ति ने नमक सत्याग्रह में डांडी मार्च में भाग लिया।
- ज्योति राम कांडपाल
-(1930 के नमक सत्याग्रह में)

4• "कुमाऊँ का दार्जीलिंग" की संज्ञा दी जाती है
― कौसानी ।( दार्जिलिंग भारत के  पश्चिम बंगाल का एक हिलस्टेशन है।)
-
5• "कोटिप्रयाग "में किन नदियों का संगम होता है
― "मंदाकिनी व कालीगंगा/गाड़ (रुद्रप्रयाग)"
-
6• "कोटालगढ़"का किला कहाँ स्थित है
― "चम्पावत (बाणासुर किले का दूसरा नाम)"
-
7• "उत्तराखंड में शिखर फॉल कहाँ स्थित है
― "देहरादून"

8-"गढ़वाल डिबेटिंग क्लब" की स्थापना कब की गई
― 1885 में (इसकी स्थापना 'बरेली' में "खड़गसिंह नेगी" ने की थी)
(1870 में अल्मोड़ा में डिबेटिंग क्लब" की स्थापना )

9• "अलकनंदा तटवासी" के नाम से कौन गढ़वाली में कविता लिखते थे
― "लीलानंद कोटनाला"
-
10• "अंछरी ताल" कहाँ स्थित है
― "टिहरी" जनपद में (इसे "अप्सरा ताल" भी कहा जाता है
-
11• "अटरिया देवी मंदिर" का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया था
― "राजा रुद्रचंद" द्वारा (यह मंदिर "ऊधम सिंह नगर" जिले के 'रुद्रपुर' में स्थित है,
यहीं चैत्र नवरात्र में 'अटरिया देवी मेला" आयोजित होता है)
-
12-टिहरी का ऐतिहासिक घण्टाघर किस राजा द्वारा बनाया गया।
- कीर्ति शाह (1887)

13-"सालम (अल्मोड़ा) का भगत सिंह" कहा जाता है
― "प्रताप सिंह बोहरा"

14-उत्तराखण्ड में महात्मा गाँधी की पहली यात्रा कब हुई थी। -1915 में।

15-बैरीस्टर मुकुन्दी लाल द्वारा कौन सा मासिक पत्र प्रकाषित किया गया।
- तरूण कुमाँऊ (1922) में

16-उत्तराखण्ड से तत्कालीन संयुक्त प्रान्त की एसेम्बली में किस व्यक्ति को
पहली बार मनोनीत सदस्य चुना गया था।
- र्कीर्ति शाह ।

17-टिहरी घण्टाघर का निर्माण क्यों कराया गया।
- महारानी विक्टोरिया की डायमण्ड जुबली की याद में।

18-उत्तराखण्ड का सर्वाधिक पुराना औद्योगिक एवं सांस्कृतिक विकास मेला
-गौचर मेला 1943 ई0।
(गढवाल के तत्कालीन डिप्टी कमिश्नर के सुझाव पर माह नवम्बर,
1943 में प्रथम बार गौचर में व्यापारिक मेले का आयोजन शुरू हुआ
बाद में धीरे-धीरे औद्योगिक विकास मेले एवं सांस्कृतिक मेले का स्वरूप धारण कर लिया )

19-उत्तराखण्ड के शिल्पकार सभा की स्थापना कब और कहाँ हुई।
- अल्मोड़ा (1914)
(1905 में शिल्पकारों की दशा सुधारने के लिए  "टम्टा सुधारिणी सभा" का गठन किया जो आगे चलकर 1914 में "शिल्पकार सभा" के रूप में परिवर्तित  हो गया।)

20-उत्तराखण्ड में नमक सुधार समिति की स्थापना किस वर्ष हुई
-1919





1-दण्ड पुष्करणी तीर्थ किसका प्राचीन है?

 2-वैरासकुण्ड किस जनपद में है?

 3-कैलासपुर(पंछाड़) किस जनपद में है?

4- मोलगाड किस जनपद में है?

5- उलका देवी मंदिर किस जनपद में है?

6- दशौली गढ़ किस जनपद में है?

7- दक्षिण काली मंदिर किस जनपद में है?

 8-प्रसिद्ध शिव मंदिर "श्री गोपीनाथ" किस जनपद में है?*

 9- अनुसूया मंदिर   किस शैली में निर्मित में है?

 10-पुंग बुग्याल किस जनपद में है?






दण्ड पुष्करणी तीर्थ किसका प्राचीन है?*
उत्तर - हेमकुण्ड (चमोली)

*✍ वैरासकुण्ड किस जनपद में है?*
उत्तर - चमोली

*✍ कैलासपुर(पंछाड़) किस जनपद में है?*
उत्तर - चमोली

*✍ मोलगाड किस जनपद में है?*
उत्तर - चमोली

*✍ उलका देवी मंदिर किस जनपद में है?*
उत्तर - वैरासकुण्ड के निकट, चमोली में

*✍ दशौली गढ़ किस जनपद में है?*
उत्तर - वैरासकुण्ड के निकट, चमोली में

*✍ दक्षिण काली मंदिर किस जनपद में है?*
उत्तर - वैरासकुण्ड के निकट, चमोली में

*✍ प्रसिद्ध शिव मंदिर "श्री गोपीनाथ" किस जनपद में है?*
उत्तर - गोपेश्वर, चमोली में

*✍अनुसूया मंदिर   किस शैली में निर्मित में है?*
उत्तर -   कत्यूरी शैली में

*✍अनुसूया  मंदिर किस जनपद में है?*
उत्तर -   चमोली में

*✍ पुंग बुग्याल किस जनपद में है?*
उत्तर - चमोली


उत्तराखण्ड के राश्ट्रीय आन्दोलन में गाँधीजी ने किस क्षेत्र को बारदोली की संज्ञा दी।
- सल्ट।
सल्ट गोली कांड कब हुआ था।


टिहरी रियासत के प्रथम शासक का नाम क्या था ।
- सुदर्शन शाह

उत्तराखण्ड की प्रथम शासक महिला थी ।
-ललिता बैश्णव चन्दोला।

उत्तराखण्ड में बेगार आन्दोलन में पहली राजनीतिक गिरफ्तारी किस व्यक्ति की हुई ।
- मोहन सिंह।



• "पुत्रदात्ता" नाम से प्रसिद्ध "अनुसूया माता मंदिर" किस पर्वत शिखर पर स्थित है
― "किलांचल(ऋषयकुल) पर्वत" पर (यह मंदिर चमोली जिले के
"मंडल(गोपेश्वर)" नामक स्थान में है)
-
• 'शौका भोटिया समुदाय' में "तलाक" (शादी-विच्छेदन) को स्थानीय भाषा मे किस नाम से जाना जाता है― "विझप्यूमौं" (इस समुदाय में 'मंगनी' को "थौची/थौचा" तथा 'शादी' को "दामी/दामो" कहा जाता है)

Saturday, 13 April 2019

Uttrakhand gk basic questions 4

1-उत्तराखण्ड में सड़को की सर्वाधिक लंबाई किस मण्डल में है ?
-गढवाल मण्डल
2-उत्तराखण्ड में सबसे छोटी रेल लाइन का टर्मिनल स्टेशन किस स्थान पर है ?
- टनकपुर (चंपावत )
3-उत्तराखण्ड में सबसे ज्यादा अनुसूचित जाती जनसँख्या किस जिले में है
– (हरीद्वार) 4,11,274
4-चंद्र सिंह गढ़वाली के पिता का नाम था
Ans- जलोथ सिंह भंडारी
5-उत्तराखण्ड में सबसे पुरानी सूती वस्त्र इकाई कहा स्थित है ?
-काशीपुर (उधमसिंह नगर )

6-उत्तराखण्ड में समन्वित डेयरी विकास परियोजना कब शुरू की गयी थी ?
- 2002-2003 में
7-उत्तराखण्ड में सर्वाधिक जनसँख्या घनत्व वाला जिला कौन सा है
- हरिद्धार 817
8-उत्तराखण्ड में सर्वाधिक दशकीय जनसँख्या वृद्धि वाला जिला कौन सा है ?
-उधमसिंह नगर
9-उत्तराखण्ड में सर्वाधिक महिला साक्षरता वाला जिला कौन सा है ?
-देहरादून (79.61%)
10-उत्तराखण्ड में सर्वाधिक वनक्षेत्र किस जिले में स्थित है ?
-पौड़ी
11-उत्तराखण्ड में सल्ट की घटना किस वर्ष हुई
– 5 सितम्बर 1942
12-उत्तराखण्ड में सोना नदी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी कहा स्थित है
 – पौड़ी गढ़वाल
13-उत्तराखण्ड विधुत निगम का गठन कब किया गया ?
-अप्रैल 2001
14-उत्तरांचल राज्य की स्थापना कब हुई?
 – 9 नवम्बर, 2000 को
15-उत्तरांचल राज्य की स्थायी राजधानी के लिए स्थान चयन हेतु कौन सा आयोग है?
 – दीक्षित आयोग
16-उत्तरांचल राज्य-निर्माण के समय केन्द्र में किस पार्टी की सरकार थी?
– राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन
17-उत्तरांचल विधानसभा में किस समुदाय से एक सदस्य नामित किया जाता है?
 – एग्लो-इण्डियन
18-ऋषिकेश में स्थित 'मुनि की रेती' किस जिले के अन्तर्गत है?
 – टिहरी में

19- ऐपण क्या है
–पहाड़ी   चित्रकला
20-कार्बेट नेशनल पार्क की स्थापना कब हुई थी
– 1936 ई. में
21-कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान का क्षेत्रफल कितने वर्ग किमी. है?
 – 520.82
22-काशी का प्राचीन नाम है
 – बडाहट
23-किस ग्रंथ में उत्तराखंड के लिए ‘देवभूमि’ शब्द आया है?
– ऋग्वेद
24-किस पर्वतारोही को उत्तरकाशी के दयारा बुग्याल को पर्यटन मानचित्र पर लाने का श्रेय दिया जाता है?
– चंद्रप्रभा सन्त्वाल
25-किस पुराण मे केदारखण्ड तथा मानव खण्ड का वर्णन किया गया है
–   स्कन्ध पुराण
26-किसके शासन काल में कुमाओं पर रोहिलों का आक्रमण हुआ था?
– कल्याण चंद चतुर्थ
27-कुमाऊँ का पहला जिला कौन सा बना ?
- पौड़ी  गढ़वाल
28-कुमाऊँ का प्रथम कमिश्नर कौन था
 – ई.गार्डनर
29-कुमाऊँ परिषद् की स्थापना कब हुई?
 – 1916 में
30-कुमाऊँ में गोरखा शासन कब स्थापित हुआ
 – 1790 में
31-कुमाऊँ रेजिमेंट का गठन कब किया गया था
 – 1945 (लेकिन मुख्यालय आगरा से रानीखेत 1948 में स्थानांतरित किया)
32-कुमाऊँ साहित्य के पहले कवि कौन है
 – पं. गुमानी पंत
33-कुमाओं और नेपाल को कोन सी नदी अलग करती है?
– काली नदी
34-केदारनाथ उत्तराखण्ड के किस राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित है
– 109 NH , new NH 107
35-केदारनाथ के लिये पवन हंस कंपनी द्वारा हेलिकोप्टर सर्विस कब से प्रारंभ की गयी?
– 16 मई 2003
36-केदारनाथ में स्थापित हैं
– भगवान शिव
37-केदारनाथ से रुद्रप्रयाग तक बहने वाली नदी कौन सी है
– मंदाकिनी
38-कैलाश-मानसरोवर यात्रा प्रायः किस दर्रे से होकर की जाती है?
 – लिपुलेख
39-कोटेश्वर बांध एवं जल विद्युत परियोजना कितने मेगावॉट की है?
– 400 मेगावॉट
40-कोटेश्वर बांध का निर्माण किस नदी पर किया गया है
 – भागीरथी नदी
41-अटरिया देवी मंदिर" का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया था― "राजा रुद्रचंद" द्वारा (यह मंदिर "ऊधम सिंह नगर" जिले के 'रुद्रपुर' में स्थित है, यहीं चैत्र नवरात्र में 'अटरिया देवी मेला" आयोजित होता है)
-
42-कोशिकी देवी का मंदिर कहाँ है
 – अल्मोड़ा
43-कौन मन्दिर बारह ज्योतिर्लिंगों में सम्मिलित है?
 – केदारनाथ
44-क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तराखण्ड का सबसे छोटा नेशनल पार्क कौन सा है
-फूलो की घाटी
45-क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तराखण्ड का सबसे बड़ा नेशनल पार्क कौन सा है
 – गंगोत्री नेशनल पार्क
46-क्षेत्रीय नेता जिन्होंने प्रथम बार उत्तराखंड राज्य के निर्माण का विचार दिया
 – बद्री दत्त पांडे
47-गंगा का उद्गम है – गंगोत्री से
48-गंगा को राष्ट्रीय नदी कब घोषित किया गया?
– 2008 में
49-गंगा नदी के तट पर सर्वाधिक पवित्र माने जाने वाला हर की पौड़ी स्थित है
 – हरिद्वार में
50-गंगाद्वार के नाम से किस शहर को जाना जाता है – हरिद्वार
51-गढ़रत्न सम्मान किस क्षेत्र में दिया जाता है?
– पर्यावरण क्षेत्र में
52-गढ़वाल के लिए ‘केदारखण्ड’ व कुमाऊँ के लिए ‘मानसखण्ड’ शब्द
का किस पुराण में उल्लेख है?
 – स्कन्दपुराण
53-गढ़वाल पेंटिंग के लेखक – मुकन्दी लाल
54-गढ़वाल पेंटिंग बनाने वाले हैं – मौला राम

55-गढ़वाल राज्य की नीव डालने वाले प्रथम राजा कोन थे? – अजयपाल
56-गढ़वाल शैली के प्रसिद्ध चित्रकार मौलाराम किसके पुत्र थे – मंगतराम
57-गाँधी जी ने कुमाऊँ की यात्रा सर्व प्रथम कब की थी – जून 1929
58-गाँधी जी ने गढ़वाल क्षेत्र की यात्रा वर्ष की ?
 (पहली बार महात्मा गांधी साल 1915 के अप्रैल महीने में कुम्भ के दौरान हरिद्वार और ऋषिकेश आए थे.साल 1916 में बापू फिर हरिद्वार आए. उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी में एक महत्वपूर्ण व्याख्यान भी दिया था.)
59-गुरुकूल कांगड़ी विद्यालय की स्थापना स्वामी श्रद्धानन्द ने हरिद्वार में किस वर्ष की थी?
– 1902 में
60-• 'शौका भोटिया समुदाय' में "तलाक" (शादी-विच्छेदन) को स्थानीय भाषा मे किस नाम से जाना जाता है― "विझप्यूमौं" (इस समुदाय में 'मंगनी' को "थौची/थौचा" तथा 'शादी' को "दामी/दामो" कहा जाता है)

61-गोरखों ने कुमाऊँ पर कब अधिकार कर लिया था? – 1790 ई. में
62-गोरखों ने गढ़वाल पर किस वर्ष पूर्ण अधिकार किया? – 1804 में

63-• "पुत्रदात्ता" नाम से प्रसिद्ध "अनुसूया माता मंदिर" किस पर्वत शिखर पर स्थित है― "किलांचल(ऋषयकुल) पर्वत" पर (यह मंदिर चमोली जिले के "मंडल(गोपेश्वर)" नामक स्थान में है)
-

64-चिपको आंदोलन का नेतृत्व किन्होंने किया – गौरा देवी
65-चिपको आन्दोलन के प्रणेता कौन है
– सुन्दर लाल बहुगुणा
66-चिपको आन्दोलन सर्वप्रथम किस जिले से शुरू हुआ था – चमोली

67-मध्य प्रदेश सरकार ने जागर गायिका बसंती बिष्ट को कोन से सम्मान से पुरस्कृत किया ?
 Ans- अहिल्या देवी सम्मान
68→ उत्तराखंड के किस रास्ट्रीय पार्क में तस्करों की घुसपैठ रोकने के लिए ऑपरेशन एंटी पोचिंग लगाया गया ?
Ans- कॉर्बेट रास्ट्रीय पार्क
69→ कुमाऊँनी भाषा का पहला समाचार पत्र का नाम क्या था ?
 Ans- अल्मोड़ा अख़बार
 70→ उत्तराखंड का प्रथम समाचार पत्र का क्या नाम था ? Ans- द हिल्स
71→ राज्य के प्रथम समाचार पत्र का प्रकाशन किसने किया ?
 Ans- जॉन मैकनन
72→ मसूरी के सेमेनरी स्कूल परिसर स्थित प्रिंटिंग प्रेस से किस समाचार पत्र का प्रकाशन हुआ ?
 Ans-- द हिल्स
73→ अल्मोड़ा अख़बार कब प्रकाशित हुआ ?
Ans- 1871
74→ गढ़वाल भाषा का पहला समाचार पत्र का क्या नाम था ?
 Ans गढ़वाली
75→ गढ़वाली समाचार पत्र किस वर्ष प्रकाशित हुआ ? Ans- 1905
76→ औरतों का शहर नामक उपन्यास उत्तराखंड के किस प्रसिद्ध लेखक द्वारा लिखा गया है ?
 Ans- शैलेश मटियानी
77→ ‘‘स्वाधीन प्रजा’’ समाचार पत्र के पहले सम्पादक कोन थे ?
Ans- विक्टर मोहन जोशी
78→ 1913 में सदानन्द कुकरेती ने किस समाचार पत्र का प्रकाशन किया ?
Ans- विशाल कीर्ति
79→ 'मेफिसलाइट ' समाचार पत्र के संपादक कोन थे ? Ans- जॉन लेंग , लिडिल
 80→ सोबन सिंह जीना द्वारा प्रकाशित समाचार पत्र का क्या नाम था ?
 Ans- पताका
81→ उत्तराखंड में पत्रकारिता की शुरुवात किस वर्ष हुई Ans- 1842
82→ स्वाधीन प्रजा’’ समाचार पत्रकहाँ से प्रकाशित होता था ?
Ans- नैनीताल
83→ कौन सी जनजाति की महिलायें खुद को रानी पद्मावती का वंशज मानती है
 Ans- थारु
84→ ज़िंडी गौरा महोत्सव-
Ans- लोहाघाट(चम्पावत)

85-उत्तराखण्ड में कितनी अनुसूचित जनजातियाँ हैं ? –  5 (जौनसारी, थारू, भोटिया, बोक्सा, राजी)

86. पूर्णागिरी मेला उत्तराखण्ड के किस जिले में लगता है
– टनकपुर (चम्पावत

87. उत्तराखण्ड का विधानमंडल कैसा है ?
 – एक सदनात्मक

88. उत्तराखण्ड का प्रथम विधासभा भवन कहा है ?
– देहरादून

89. उत्तराखण्ड का दूसरा विधासभा भवन कहा है ?
– गैरसैंण

90. उत्तराखण्ड राज्य गठन से पहले इस क्षेत्र की कुल विधानसभा सीटें कितनी थी ?
– 22

91. उत्तराखण्ड के विधासभा की कुल सीटें कितनी है ? – 70 + 1 (एक ऐंग्लो इण्डियन मनोनीत किया जाता है)

92. उत्तराखंड राज्य की विधानसभा में अनुसूचित जाति के लिए कितनी सीटें आरक्षित है ?
– 13 (3 हरिद्वार, और 1 – 1 पिथौरागढ़, देहरादून, उधमसिंह नगर, टिहरी, पौड़ी, चमोली, अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और उत्तरकाशी)

93. उत्तराखंड राज्य की विधानसभा में अनुसूचित जनजाति के लिए कितनी सीटें आरक्षित है ?
 – 2 (नानकमत्ता (उधमसिंह नगर ) और चकराता (देहरादून))

94. उत्तराखण्ड में सर्वाधिक विधानसभा सीटों वाला जनपद कौनसा है ?
 – हरिद्वार (11 सीटें)

95. उत्तराखण्ड में सबसे कम विधानसभा सीटों वाला जनपद कौनसा है ?
– बागेश्वर, चंपावत और रुद्रप्रयाग (2 – 2 सीटें)

96. उत्तराखण्ड में उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई ?
 – 9 नवम्बर 2000 को (नैनीताल में)

97. उत्तराखण्ड का उच्च न्यायालय देश का कौन से नंबर का उच्च न्यायालय है ?
– 20वां

98. उत्तराखण्ड के मैदानी जिलों की संख्या कितनी है ?
 – 2 (उधमसिंह नगर व हरिद्वार)

99. उत्तराखण्ड के पर्वतीय जिलों की संख्या कितनी है ?
– 11

100-चंद्र सिंह गढ़वाली का वास्तविक नाम था
Ans- चंद्र सिंह भंडारी




10→
→ 

Wednesday, 10 April 2019

Uttrakhand gk basic questions 3

1-जनगणना 2011 के अनुसार उत्तराखंड का लिंगानुपात में देश में स्थान है?
– 13वाँ
2-उत्तराखंड में पहला दलित समाचार पत्र था।
 - समता,
3-टिफिन टॉप स्थित है
 – नैनीताल
4-टिहरी जलाशय (स्वामी रामतीर्थ सागर) का क्षेत्रफल कितना है?
– 42 वर्ग किमी
5-टिहरी परियोजना का 1000 मेगावाट का प्रथम चरण कब चालू किया गया?
– 2006 में
6-टिहरी परियोजना में सहयोग हेतु रूस से समझौता कब किया गया? – 1986
7-टिहरी राज्य किस तिथि को उतरप्रदेश में सम्मिलित हुआ – 1 अगस्त 1949

8-देश के उच्च न्यायालयों के बीच उत्तराखंड के उच्च न्यायालय का दर्जा है – 20वाँ

9-देहरादून में आरबीआई की शाखा ​कब स्थापित की गई?
– 30जून 2006 में
10-देहरादून से राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत गढ़वाली नामक साप्ताहिक का प्रकाशन कब शुरू हुआ था?
 – 1905 में

11-नर व नारायण पर्वतों के मध्य क्या स्थित है?
– बद्रीनाथ
12- किन्हें उत्तराखंड का गांधी कहा जाता है
–  इंद्रमणि बाडोनी

13-नेपाल नरेश अशोक चल्ल ने उत्तराखंड पर कब आक्रमण कर कुछ पर्वतीय क्षेत्र
पर अधिकार कर लिया था? – 1191 में
14-नेशनल एकेडमी आफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन कहां स्थित है? – मसूरी में
15-नैनीताल की सीमा को कितने जिलों की सीमाएँ छूती हैं –  4
16-नैनीताल के कालाटुंगी व रामगढ़ क्षेत्र में क्या धातु सर्वाधिक मिलती है? – लोहा
17-नैनीताल के संस्थापक हैं – पी. बैरोन
18-पिंडार नदी का उद्गम है – पिंडारी ग्लैशियर
19-पिथौरागढ़ से 165 किमी दूरी पर स्थित पर वह स्थान जहाँ ऊनी वस्तुएँ
(शाल, कालीन, कम्बल, पंखी, पश्मीना दुशाले) आदि मिलती हैं?
 – मुन्स्यारी

20-पूर्णागिरी मेला उत्तराखण्ड के किस जिले में लगता है
– टनकपुर (चम्पावत), चेत्र नवरात्र को लगता ह ये मेला

21-पृथक राज्य की माँग सर्वप्रथम श्रीनगर (गढ़वाल) में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय
कांग्रेस के किस वर्ष के अधिवेशन में उठायी गयी?
– 1938 में
22-प्रत्येक वर्ष धानों की रोपाई के समय हिजयात्रा उत्सव कहां मनाया जाता है?
 – पिथौरागढ़ में
23-प्रदेश की कौन सी जनजाति दीपावली को शोक के रूप में मनाती है – थारू
24-प्रदेश में संस्कृत अकादमी कहाँ स्थित है? – हरिद्वार
25-प्रसिद्व गौचर मेला कब से प्रारम्भ हुआ था – 1943 से
26-प्राचीन ग्रंथो में केदारनाथ को किस नाम से जाना जाता था ?
भृंगतुंग
27-फूलों की घाटी को यूनेस्को द्वारा कब विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया?
– 2005 में
28-बद्रीनाथ कहां स्थित है – चमोली में

29-बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट एण्ड स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग सेंटर स्थित है
– रुड़की में
30-ब्रह्म कमल उत्तराखण्ड में हिमालय की पहाड़ियों में कितने फुट उच्चाई पर मिलते है ?
12-15 हजार फुट ऊंचाई
31-ब्रिटिश उत्तरांचल को संयुक्त प्रान्त आगरा व अवध का अंग कब बनाया गया था ?
 वर्ष 1912
32-भागीरथी एवं मन्दाकिनी नदियों का संगम होता है –  देवप्रयाग में
33-भारत का प्रथम रास्टीय पार्क कौन सा है
–  जिम कार्बेट रास्टीय पार्क(1936)
34-भारत के स्वतंत्र होने के समय गढ़वाल का राजा कोन था? – मानवेंद्रशाह
35-भूकंप को दृष्टिगत रखते हुए उत्तराखंड को किस जोन में रखा गया है
– जोन 4 तथा 5
36-मधुमिता बिष्ट किस खेल से सम्बन्धित है –
 बेडमिन्टन
37-मलिक्कार्जुन मंदिर उत्तराखण्ड के किस राज्य में स्थित है – धारचूला (पिथौरागढ़)
38-महात्मागांधी ने राज्य के किस स्थान को 'भारत का स्विट्जरलैण्ड' कहा था?
 – अल्मोड़ा (कोसानी)
39-रामगंगा नदी की कुल लम्बाई कितनी है ?
 600 किमी
40-मायावती आश्रम उत्तराखण्ड के किस जिले में स्थित है – लोहाघाट (चम्पावत)
41-मोनाल पक्षी किस ऊँचाई तक मिलती हैं?
– 8000-20000 फीट
42-  नंदादेवी  राजजात यात्रा कितने वर्षों के अन्तराल में मनाया जाता है
– 12 years
43-राज्य की कितनी जातियों को अनुसूचित जाति की श्रेणी में सम्मिलित किया गया है?
– 65
44-राज्य की सर्वाधिक ऊँचाई वाली अधिकांश पर्वत चोटियां कहां स्थित है?
– चमोली में
45-राज्य की सर्वाधिक ऊँची पर्वत चोटी नंदादेवी है, इसकी ऊँचाई कितनी है?
 – 7817 मीटर
46-राज्य के किस जिले के दर्रो से तिब्बत नेपाल के बीच व्यापार होता है?
– पिथौरागढ़
47-राज्य के चारों धामों में सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित कौन-सा धाम हैं?
– केदारनाथ
48-राज्य के ज्यादातर पर्यटन केन्द्र कहां पर स्थित हैं? – वाहृद हिमालय
49-राज्य में 2004 में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की स्थापना कहा की गयी थी ?
 ऋषिकेश
50-राज्य में कागज का सबसे बड़ा कारखाना कहाँ स्थित है? – लालकुंआ में
51-राज्य में नई औद्योगिक नीति की घोषणा कब की गई? – मार्च 2003 में
52-राज्य में नई कृषि नीति जारी किस वर्ष जारी की गई? – 2011 में
53-राज्य में बैलाडोना की खेती कुमाऊँ क्षेत्र में कब शुरू की गई थी ?
 1903 में
54-राज्य में सर्वप्रथम किस औषधीय पौधे की खेती शुरू की गई थी?
– बैलाडोना
55-राज्य में सर्वाधिक कृषि योग्य भूमि है
– ऊधम सिंह नगर में
56-राज्य में सर्वाधिक संगमरमर भण्डार वाला जिला कौन-सा है?
– देहरादून
57-राज्य में सर्वाधिक सघन वन कहां मिलते हैं? – नैनीताल में
58-राज्य मै दुध व दुग्ध उत्पादों को किस नाम से बेचा जाता है –
  ‘आंचल के ब्राण्ड नाम से’
59-राज्य सरकार द्धारा राज्य प्रतीक चिन्हों का निर्धारण किस वर्ष किया गया ?
 2001
60-राज्य सरकार ने औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने के लिए किस वर्ष
 तक के लिए विजन प्लान तैयार किया है?
 – 2020 तक

61-राष्ट्रकवि सुमित्रानंदन पंत का निवास स्थान है – कौसानी(बागेश्वर)
62-लाल बहादुर शास्त्री अकादमी कहाँ स्थित है
– मसूरी (देहरादून)
63-लिपूलेख दर्रा उत्तराखण्ड में कहा स्थित है – पिथोरागढ़
64-वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है? – देहरादून में
65-वशिष्ट गुफा स्थित है – टिहरी
66-वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ देहरादून किससे सम्बन्धित है – भू विज्ञानं से

67-उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा किस जनपद की सीमा रेखा स्पर्श करती है ?
– उधमसिंह नगर
68→उत्तराखंड टिहरी रियासत के प्रथम शासक का नाम → सुदर्शन शाह
69→हिमाँचल प्रदेश से कितने जनपदों की सीमा लगी हुई है ?
 – 2 (देहरादून व उत्तरकाशी)
70→उत्तराखंड में पहला दलित समाचार पत्र
→समता
71→उत्तराखंड के पहले समाजिक संगठन का नाम→
अल्मोड़ा डिबेटिंग क्लब
72→उत्तराखंड कुमाऊँ की प्रथम कृत्रिम झील
→ जनवरी 2016 में बैजनाथ झील गोमती नदी बागेश्वर में
73→उत्तराखंड की प्रथम मिस इण्डिया वर्ल्डवाइड सुंदरी कौन थी
→ रितु उपाध्याय
74→उत्तराखंड का प्रथम डिजिटल गांव का दर्जा प्राप्त हुआ → "घेस गांव (चमोली)
75→उत्तराखंड में प्रथम भारतीय कुमाऊँ कमिश्नर कौन था → सी एल मेहता
76→उत्तराखंड में प्रथम वृक्ष मित्र पुरुस्कार →गोरा देवी(1986)
77→उत्तराखंड में चित्रकला के क्षेत्र में पदम् श्री पाने वाले प्रथम व्यक्ति
→ रणबीर सिंह बिष्ट(1991)

78→उत्तराखंड में पन्तनगर विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति → डॉ. केनेथ एंथनी पार्कर स्टीवेंसन
79→उत्तराखंड का प्रथम "म्यूजिक वीडियो अलबम" → "झुम्पा" (निर्माता- गणेश वीरान)
80→उत्तराखंड की प्रथम औषधि विश्लेषण प्रयोगशाला की स्थापना →पंतनगर
81→उत्तराखंड में प्रथम व्यक्तिगत सत्याग्रही → जगमोहन सिंह नेगी (पौड़ी)

82→उत्तराखंड के प्रथम अशोक चक्र प्राप्तकर्ता व्यक्ति कौन हैं? – भवानीदत्त जोशी

83-सर्वाधिक महिला साक्षरता वाला (जिला जनगणना 2011) कौन-सा है?
 – देहरादून
84-साक्षरता की दृष्टि से उत्तराखण्ड का देश में कौन सा स्थान है ?
17 वा
85-सिल्वर फर, ब्लू पाइन, स्प्रूस, देवदार, बर्च आदि के वृक्ष किस प्रकार के वनों में पाये जाते हैं?
– उप-एल्पाइन तथा एल्पाइन वन
86-सबसे ज्यादा अंतराष्ट्रीय सीमा रेखा वाला जनपद कौन–सा है?
 – पिथौरागढ़ (नेपाल व तिब्बत (चीन))

87-सेराघाट परियोजना – सरयू नदी
88-स्कन्द पुराण में गढवाल के लिए प्रयुक्त क्या नाम है – केदारखण्ड
89-स्वतंत्रता आन्दोलन में सल्ट की भूमिका की सराहना करते हुए किसने इसे
'कुमाऊँ का बारदोली' कहा था? – महात्मा गांधी ने
90-हजरत अलाऊद्धीन अहमद साबिर की दरगाँह कहाँ स्थित है –
 पिराने कलियर ( रुढ़की )
91-हरिद्वार को किस नाम से जाना जाता है – कुंभ नगरी
92-हिलांस पुस्तक के लेखक – भगवती चरण निर्मोही
93-गंगा मैदानी क्षेत्र में किस स्थान से प्रवेश करती है –  हरिद्वार

94-राज्य के पूर्व में कौन–सी अंतराष्ट्रीय सीमा रेखा है? – नेपाल

95. राज्य के उत्तर में कौन–सी अंतराष्ट्रीय सीमा रेखा है ? – चीन

96. उत्तराखण्ड राज्य से कितने राज्यों की सीमा रेखा लगी हुई है ?
– 2 (उत्तर प्रदेश व हिमाँचल प्रदेश)

97. अंतराष्ट्रीय सीमा को स्पर्श करने वाले जिलों की संख्या कितनी है?
 – 5 (पिथौरागढ़, चम्पावत, उधमसिंह नगर, चमोली, उत्तरकाशी)

98. तिब्बत (चीन) की सीमा को स्पर्श करने वाले जनपदों की संख्या कितनी है ?
 – 3  (पिथौरागढ़, चमोली और उत्तरकाशी)

99. नेपाल की सीमा को स्पर्श करने वाले जनपदों की संख्या कितनी है ?
 – 3  (पिथौरागढ़, चम्पावत और उधमसिंह नगर)

100. उत्तराखण्ड का वह जनपद जिसे दो देशों की सीमा स्पर्श करती है?
– पिथौरागढ़ (नेपाल व तिब्बत (चीन))


















27.
28. उत्तर प्रदेश से कितने जनपदों की सीमा लगी हुई है ?
 – 5 (उधमसिंह नगर, नैनीताल, हरिद्वार, पौड़ी, देहरादून)

29.

30. उत्तराखण्ड के कितने जनपदों की सीमा रेखा दूसरे राज्यों को स्पर्श करते है ? – 6 (उधमसिंह नगर, नैनीताल, टिहरी, हरिद्वार, देहरादून, उत्तरकाशी)

31. 

उत्तराखण्ड के धार्मिक पर्यटन स्थल संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

उत्तराखण्ड के धार्मिक पर्यटन स्थल संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर



1. राज्य सरकार द्वारा किस वर्ष को पर्यटन वर्ष घोषित किया गया ?
– 2001 व 2015 को

2. राज्य में पर्यटन नीति की घोषणा कब की गई ?
– 26 अप्रैल 2001 को

3. राज्य में पर्यटन के विकास हेतु किस माँडल को अपना गया है ?
 – सिंगापुर माँडल

4. सर्वाधिक पर्यटकों को आकर्षित करने वाला राष्ट्रीय उद्यान कौनसा है ?
 – कार्बेट नेशनल पार्क( इसके बाद राजाजी नेशनल पार्क फिर फूलो की घाटी नेशनल पार्क)

5. -गंगोत्री धाम का निर्माण किसने करवाया था?
-गोरखाओं के सेनापति अमरसिंह थापा द्वारा 18वीं शताब्दी में (उत्तरकाशी
 इस मंदिर का पुनरुद्धार जयपुर के राजा माधो सिंह द्वितीय ने करवाया था
कपाट खुलते है अक्षय तृतीया के दिन
कपाट बंद होते है दीपावली के दिन)

6- यमनोत्री मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?
-मंदिर का निर्माण  टिहरी गढ़वाल के महाराजा प्रतापशाह ने  सन 1919 में
देवी यमुना को समर्पित करते हुए बनवाया था, उत्तरकाशी में स्थित है|
(उत्तराखंड के चार धाम तीर्थ यात्रा में यह चार स्थलों में से एक है।
यमुना नदी के स्रोत यमुनोत्री का पवित्र मंदिर है, जो बंदर पुंछ पर्वत से निकलती है।
यमुनोत्री मंदिर भुकम्प से एक बार पूरी तरह से विध्वंस हो चुका है |
और इस मंदिर का पुनः निर्माण  जयपुर की “महारानी गुलेरिया” के
द्वारा 19वीं सदी में करवाया गया था।प्रत्येक वर्ष मई से अक्टूबर के महीनो के
बीच  यमुना देवी के दर्शन करने के लिए लाखो श्रद्धालु व तीर्थयात्री इस स्थान में आते है।)

7- बद्रीनाथ मंदिर किस भगवान को समर्पित है?
--भगवान विष्णु को समर्पित ,यह मंदिर आदिगुरू शंकराचार्य द्वारा चारों धाम में से
एक के रूप में स्थापित किया गया था।
बदरी नारायण मंदिर जिसे बद्रीनाथ भी कहते हैं( यह मंदिर तीन भागों में विभाजित है,
 गर्भगृह, दर्शनमण्डप और सभामण्डप।
मंदिर परिसर में 15 मूर्तियां है, इनमें सब से प्रमुख है भगवान विष्णु की एक
मीटर ऊंची काले पत्थर की प्रतिमा है।
शंकराचार्य की व्यवस्था के अनुसार बद्रीनाथ मंदिर का मुख्य पुजारी
दक्षिण भारत के केरल राज्य से होता है।)

मंदिर अप्रैल-मई से अक्टूबर-नवम्बर तक मंदिर दर्शनों के लिए खुला रहता है।

8-बद्रीनाथ मंदिर किस नदी के तट पर स्थित है
-अलकनंदा नदी के किनारे उत्तराखंड राज्य में स्थित है(चमोली)

9- केदारनाथ में भगवान शिव के किस भाग की पूजा होती है?
--केदारनाथ मंदिर में शंकर बैल की पीठ की आकृति-पिंड के रूप में पूजे जाते है |
( केदारनाथ मन्दिर बारह ज्योतिर्लिंग में सम्मिलित होने के साथ चार धाम और
पंच केदार में से भी एक है |
मन्दाकिनी नदी के तट पर है
 रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है
यह उत्तराखंड का सबसे विशाल शिव मंदिर है,इसका निर्माण पांडव वंश के
 जन्मेजय ने कराया था | लेकिन ऐसा भी कहा जाता है कि इसकी स्थापना
आदिगुरू शंकराचार्य ने की | केदारनाथ के पुजारी मैसूर के जंगम ब्राह्मण ही होते है
श्री  शिव की भूजाए तुंगनाथ में , मुख रुद्रनाथ में , नाभि मदम्देश्वर में और
जटा कल्पेश्वर में प्रकट हुए | इसलिए इन चार स्थानों सहित श्री केदारनाथ
को  “पंचकेदार” कहा जाता है |

10. पंच प्रयाग कौन–कौन है ?
– चमोली में (विष्णुप्रयाग, कर्णप्रयाग, नंदप्रयाग), टिहरी में (देवप्रयाग) व
रुद्रप्रयाग में (रुद्रप्रयाग)

11. पंच धारा कौन–कौन सी है ?
 – प्रलादधारा, कुर्मधारा, उर्वर्शीधारा, भृगुधारा व इंदु धारा


12. सभी पंच धारा कहाँ स्थित है ?
 – बद्रीनाथ में

13. पंच शीला  कौन–कौन सी है ?
 – नारद शीला, वराह शीला, गरुड़ शीला, मारकण्डेय शीला व नर शीला

14. सभी पंच शीला कहाँ स्थित है ?
 – बद्रीनाथ में

15. भगीरथ शीला कहाँ स्थित है ?
– गंगोत्री में

16. रण शीला कहाँ स्थित है ?
 – देवीधुरा (चंपावत) में

17. पंच कुण्ड कौन–कौन से है ?
 – तप्त कुण्ड, नारद कुण्ड, सत्यपथ कुण्ड, त्रिकोण कुण्ड व मानुषी कुण्ड

18. सभी कुण्ड कहाँ स्थित है ?
– बद्रीनाथ में

19. गुलाब घाटी कहाँ स्थित है ?
– काठगोदाम (नैनीताल में)

20. छीपला केदार कहाँ स्थित है ?
 – पिथौरागढ़ जनपद में


21-एशिया का सबसे बड़ा रोपवे कहा स्थित है ?
 – जोशीमठ से औली

22. जोशीमठ से औली रोपवे को कब शुरू किया गया ?
– अक्तूबर 1993

23. पंच बद्री किसे कहते है ?
– बदरीनाथ, वृद्धबदरी, योगध्यान बदरी, आदिबदरी, भविष्य बदरी

24. पंच बदरी कहाँ स्थित है ?
– पाचों बदरी चमोली में स्थित है (बद्रीनाथ,आदिबद्री,भविष्य बद्री,वृद्ध बद्री,योगध्यान बद्री)

25. पंच केदार कौन–कौन है ?
 – रुद्रप्रयाग में (केदारनाथ, मदमहेश्वर नाथ, तुंगनाथ) व चमोली में (रूद्रनाथ, कल्पनाथ)

Friday, 5 April 2019

Uttrakhand gk 47 new

1-हाल ही में शहीद दुर्गाम्मल योगा पार्क का लोकार्पण कहाँ हुआ ?
 Ans- देहरादून गढ़ी केंट में

2→ बिनसर महादेव मन्दिर का निर्माण किसने करवाया था –
 Ans- कल्याण चन्द (रानीखेत के पास,अल्मोड़ा)

3→ अलकनन्दा और पिण्डर नदी के संगम पर कौन सा नगर स्थित है –
 Ans- कर्णप्रयाग

4→ 'मुठभेड़' उपन्यास के लेखक कोन है ?
Ans- शैलेष मटियानी सम्बंधित
(यह हिंदी के प्रसिद्ध उपन्यासकार शैलेश मटियानी द्वारा लिखा गया गरीबों के
दमन-शोषण पर आधारित उपन्यास है
जिसका प्रकाशन 1981 ई. में हुआ था।
इसके लिए उन्हें हजारीबाग, बिहार के फणीश्वरनाथ रेणु पुरस्कार 1984 से
सम्मानित किया गया था।।)

5→ उत्तराखण्ड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का गठन किया गया।?
Ans- 17 अगस्त, 2002

6→ भीमताल में लोक संस्कृति संग्रहालय की स्थापना किसने की ?
 Ans- यशोधर मठपाल

 7→ केंद्र सरकर की नमामि गंगे परियोजना के तहत उत्तराखंड का गाँव गंगा ग्राम बना ?
 Ans- माला गाँव,पौड़ी (केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी नमामि गंगे परियोजना से गंगा ग्राम
के रूप में चयनित राज्य के एकमात्र गांव माला गांव हैं )

 8→ भारतीय रिज़र्व बैंक का उप कार्यालय उत्तराखंड के किस शहर में स्थित है ?
Ans- देहरादून

9→ हिमाचल प्रदेश में ब्रह्म कमल को किस नाम से जाना जाता हैं ?
 - दूधाफूल

10→ हरियाली पूड़ा मेला उत्तराखंड में कहाँ मनाया जाता है ?
Ans- नौटी, चमोली

11→ कौन सा महीना उत्तराखंड में भिटोली महीना के नाम से जाना जाता है ?
Ans- चैत्र महिना ( मार्च )
भिटौली का शाब्दिक अर्थ है – भेंट (मुलाकात) करना। प्रत्येक विवाहित लड़की के मायके वाले
(भाई, माता-पिता या अन्य परिजन) चैत्र के महीने में उसके ससुराल जाकर
विवाहिता से मुलाकात करते हैं।

12→ कोट भ्रामरी मंदिर उत्तराखंड में कहाँ स्थित है ?
 Ans- बागेश्वर जनपद में

 13→ उत्तराखंड GST बिल पास करने वाला भारत का कोन सा राज्य है ?
Ans- पांचवा

14→ देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने का लक्ष्य कब तक रखा गया है ?
 Ans-2022 तक

15→ पर्वतीय लोक गीत "प्रकाश" किस लेखक की रचना है –
Ans- केशव दत्त पाण्डेय

16→ ग्रामीण क्षेत्र में खुले में शौच की प्रथा से मुक्त उत्तराखंड देश का कोन सा राज्य है ?
 Ans- चौथा। (सिक्किम, हिमाचल प्रदेश और केरल)

17→ हाल ही में दूरदर्शन और आकाशवाणी केंद्र का लोकार्पण उत्तराखंड में कहाँ हुआ ?
Ans- देहरादन (जून 2017)

18→ केंद्र की चार धाम आल वेदर रोड को पूरा करने का लक्ष्य कब तक रखा गया है ?
Ans- 2020 तक

 19→ उत्तराखंड बजट 2017 -18 के अनुसार हर परिवार को घर देने का लक्ष्य कब तक रखा गया है ?
Ans-2022 तक

 20→ उत्तराखंड की कोन सी नगरपालिका पहली कैश लेस नगर पालिका बनी ?
 Ans- ऋषिकेश
( ऋषिकेश नगर पालिका ने अहम कदम उठाया है। ऋषिकेश नगर पालिका
पूरी तरह से कैशलेस हो गई है। अब भवनकर, यूजर चार्ज, दुकान किराया,
अन्य भुगतान लोग डेबिट और क्रेडिट कार्ड से कर सकेंगे।)



1-लिपूलेख दर्रा उत्तराखण्ड में कहा स्थित है –
2- वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है? –
3- वशिष्ट गुफा स्थित है –
4-वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ देहरादून किससे सम्बन्धित है –

5-'विंटर लाइन' नामक प्राकृतिक घटना किस माह में होती हैं? –
 6-विशिष्ट गुफा उत्तराखण्ड के किस जिले में स्थित है

7-  विस्सू, पांचोई और दियाई उत्सव किस जनजाति द्वारा मनाए जाते हैं –
8- सर्वाधिक महिला साक्षरता वाला (जिला जनगणना 2011) कौन-सा है?

9-सरला बहन का मूल नाम क्या था?

10- सर्वाधिक बाघ किस राष्ट्रीय उद्यान में पाये जाते हैं? –






1-लिपूलेख दर्रा उत्तराखण्ड में कहा स्थित है – पिथोरागढ़
2- वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है? – देहरादून में
3- वशिष्ट गुफा स्थित है – टिहरी
4-वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ देहरादून किससे सम्बन्धित है –
- भूविज्ञान से
5-'विंटर लाइन' नामक प्राकृतिक घटना किस माह में होती हैं? – दिसम्बर-जनवरी
 6-विशिष्ट गुफा उत्तराखण्ड के किस जिले में स्थित है
– टिहरी गढवाल
7-  विस्सू, पांचोई और दियाई उत्सव किस जनजाति द्वारा मनाए जाते हैं – जौनसारी
8- सर्वाधिक महिला साक्षरता वाला (जिला जनगणना 2011) कौन-सा है?
– देहरादून
9-सरला बहन का मूल नाम क्या था?
 – केथरीन हेलीमन
10- सर्वाधिक बाघ किस राष्ट्रीय उद्यान में पाये जाते हैं? – कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान

Thursday, 4 April 2019

Uttrakhand gk 20 questions 46

1- उत्तराखंड में FL – 2 नीति का सम्बंध किस चीज से है ?

Ans–उत्तराखंड की शराब नीति से
तत्कालीन हरीश रावत सरकार ने आबकारी नीति में बदलाव करते हुए
 एफएल- 2 नीति लागू की थी। इसमें मंडी समितियों को शराब बेचने का अधिकार दिया गया था।
 यह नीति शुरू से ही विवादों में फंस गई थी। आम लोग इसके विरोध में उतर आए थे।
क्योंकि मार्केट में कुछ चुनिंदा ब्रांड ही उपलब्ध हो रहे थे। नामी ब्रांड की शराब दुकानों से गायब थी

2→ उत्तराखंड में किस मुख्यमंत्री ने पंचायतो में महिलाओं के लिए 50% स्थान आरक्षित किया ?
Ans– भुवन चन्द्र खंडूरी

3→ उत्तराखंड मंत्री परिषद् में मुख्य मंत्री सहित अधिकतम कितने सदस्य हो सकते है ?
Ans–12

4→ नैनीताल के कालाढूगी व रामगढ़ क्षेत्र में क्या धातु सर्वाधिक मिलती है?
– लोहा

5→ 1921 में उत्तराखंड की जनता ने किस स्थान पर “कुली बेगार” न देने की शपथं ली थी?
 Ans– बागेश्वर
(14 January 1921 को मकर सक्रांति के दिन उत्तरायणी के दिन इसी संगम स्थल पर
 बद्रीनाथ पाण्डे के नेतृत्व में कई हज़ारो आंदोलनकारियो ने अंग्रेजो की कई बेकार प्रथा से
सम्बंधित  रजिस्टर को इसी संगम में बहा दिया | इसी प्रथा के कारण कुली बेगार प्रथा का अंत हुआ
और इस आन्दोलन का सफल नेतृत्व करने में बद्रीनाथ पांडे को “कुर्मांचल केसरी” की उपाधि दी गयी थी |)

6 उत्तराखंड के किस नगर में विंटर लाईन कार्निवाल आयोजित होता है
 Ans– मसूरी ( दिसम्बर )
मसूरी से देहरादून शहर के आसमान में एक लंबी पीली लाइन यानी विंटर लाइन देखने
देश-विदेश से  सैलानी  आते हैं।

दुनिया में विंटर लाइन का नजारा सिर्फ दो जगह से ही देखा जा सकता है।
एक स्विट्जरलैंड और दूसरा मसूरी में। अक्तूबर महीने के दूसरे सप्ताह से लेकर
नवंबर आखिर तक मसूरी मालरोड से यह नजारा दिखाई देता है।

 7→ उत्तराखंड में अधिकांश कागज मिलें कहां स्थित हैं?
– ऊधम सिंह नगर में

8→ 2017 में उत्तराखंड के किन दो शहरों के बीच मुफ्त विमान सेवा शुरू की गयी
 Ans– देहरादून पिथौरागढ़

9→ नेशनल एकेडमी आफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन कहां स्थित है?
– मसूरी में

लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी उद्देश्य सिविल सेवाओं के अधिकारियों को
प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए समर्पित संस्थान है। इसके मुख्य दायित्व हैं-
अखिल भारतीय सेवाओं तथा केंद्रीय सेवाओं (समूह 'क') के सदस्यों को  प्रशिक्षण प्रदान करना ।
यह मसूरी (उत्तराखण्ड) में स्थित है।
इसकी स्थापना सन 1959 में आई.ए.एस. ट्रेनिंग स्कूल, दिल्ली तथा आई.ए.एस. स्टाफ
कॉलेज, शिमला को मिलाकर 'नैशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन' के रूप में हुई थी।

10→ उत्तराखंड में IIM कहाँ स्तिथ है
Ans– काशीपुर(स्थापना- जुलाई 2011)
यह प्रबंधन शिक्षा का उच्च श्रेणी का संस्थान है।
इन्हें सम्मिलित रूप से भारतीय प्रबंधन संस्थान कहा जाता है।


11-शूरगैन नामक त्यौहार किस जनजाति द्वारा मनाया जाता है-
-जाड (इन्हें भोटिया जाड़ भी कहते है)

12-कुमाऊँ के चाणक्य नाम से प्रसिद्ध हर्ष देव जोशी को किस अन्य नाम से जाना जाता है
- विभीषण (यह संज्ञा इन्हें राहुल सांकृत्यायन ने दी)

13→ उत्तराखंड के किस स्थान पर कुमाऊ की पहली हार्ट केयर का लोकापर्ण किया गया
 Ans– अल्मोड़ा

14→ किस प्रसिद्ध तमिल कवि की 12 फुट लंबी पत्थर की मूर्ति का अनावरण हरिद्वार उत्तराखंड में हुआ ?
Ans–तिरुवल्लुवर

 15→ → ‘ डॉ. अनुमिता अग्रवाल को भारत शिक्षा रत्न पुरूस्कार अर्थशास्त्र के क्षेत्र में
नए प्रयोगों और शोध में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ग्लोबल सोसाइटी फॉर हेल्थ एंड ग्रोथ संस्था
द्वारा उन्है यह पुरूस्कार दिया गया। इसके अलावा यह पुरस्कार जीतने वाली
 वह एकमात्र उत्तराखंडी महिला है।

16-ब्रिटिश गढ़वाल की राजधानी कितने वर्ष तक श्रीनगर रही?
Ans-25 (1815-1840 तक)


17- पौढ़ी गढ़वाल को हिल स्टेशन घोषित किया गया?
 Ans-1992

18-राज्य में नई औद्योगिक नीति की घोषणा कब की गई?
 – मार्च 2003 में
(सबसे पहली औद्योगिक नीति जुलाई 2001 में बनाई गई थी)

19-उत्तराखंड के किस स्थान में फल संरक्षक केंद्र स्थित है
 - रामगढ़ (नैनीताल)

 20-विश्वस्तरीय पशु चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान कहाँ अवस्थित है?
– मुक्तेश्वर में (नैनीताल)
(स्थापना-डॉ अल्फर्ड लिंगार्ड ने 1893 में)
इस सेंटर ने मुर्गियों के रानीखेत रोग के टीके की खोज की!




1-देहरादून में सर्वप्रथम तार सेवा का प्रारम्भ कब हुआ ?
2- शिक्षको के लिए शैलेष मटियानी पुरूस्कार की शुरुवात कब की गयी =
3- कंडाली त्यौहार उत्तराखंड के कौन से जिले में मनाया जाता है =
4- शारदा नहर प्रणाली का निर्माण शारदा या काली नदी पर कब हुआ था।
5-प्राचीन स्थान दारुक वन किसे कहा गया है

6-किसान रत्न सम्मान पुरस्कार कब से शुरू किया गया।
7-बालखिला पर्वत स्थित है ?
8-गोरखा शासन में मिझारी कर लगाया जाता था?
9-गोरखा शासन में मिझारी कर लगाया जाता था?
10-किस नदी का वर्णन प्राचीन ग्रन्थों में सुषमा नाम से किया गया है
11- किस पोधे को दारुहरिद्रा या जरिश्क भी कहा जाता है
12- उत्तराखंड में नहर का लघुरूप है






1-देहरादून में सर्वप्रथम तार सेवा का प्रारम्भ कब हुआ ?
= 1865 ई0 में
2- शिक्षको के लिए शैलेष मटियानी पुरूस्कार की शुरुवात कब की गयी =
=2009 से
3- कंडाली त्यौहार उत्तराखंड के कौन से जिले में मनाया जाता है =
=पिथौरागढ़
4- शारदा नहर प्रणाली का निर्माण शारदा या काली नदी पर कब हुआ था।
Ans-1928
5-प्राचीन स्थान दारुक वन किसे कहा गया है― जागेश्वर

6-किसान रत्न सम्मान पुरस्कार कब से शुरू किया गया। Ans2010
7-बालखिला पर्वत स्थित है -उत्तरकाशी
8-गोरखा शासन में मिझारी कर लगाया जाता था― जागर गाने वाले ब्राह्मणों और शिल्पकारों पर
9-गोरखा शासन में मिझारी कर लगाया जाता था?
― जागर गाने वाले ब्राह्मणों और शिल्पकारों पर
10-किस नदी का वर्णन प्राचीन ग्रन्थों में सुषमा नाम से किया गया है― रामगंगा

11- किस पोधे को दारुहरिद्रा या जरिश्क भी कहा जाता है Ansक़िलमोडा
12- उत्तराखंड में नहर का लघुरूप है
 गूल


उत्तराखण्ड कुंड ठन्डे कुंड-: 1. पिथौरागढ़-: सूर्य कुंड (गौरी कुंड), नंदा कुंड 2. रुद्रप्रयाग-: नंदी कुंड 3. उत्तरकाशी-: देवकुंड 4. बागे...