Saturday, 25 May 2019

उत्तराखण्ड कुंड
ठन्डे कुंड-:
1. पिथौरागढ़-: सूर्य कुंड (गौरी कुंड), नंदा कुंड
2. रुद्रप्रयाग-: नंदी कुंड
3. उत्तरकाशी-: देवकुंड
4. बागेश्वर-: देवीकुंड
5. चमोली-: ऋषिकुंड, नंदिकुण्ड,बेदिनिकुंड,हेमकुंड,होमकुंड, गौरी कुंड, नाग कुंड,सप्तकुण्ड इत्यादि।

Trick
चमोली-ऋषि नंदी और गोरी को बेद पढ़ाने हेमकुंड गए, वह सात (सप्त) नाग को भात खाता  देख घर(होम) को भाग गए।
पिथौरागढ़- सूर्य नंदा पिथौरागढ़ में है

गर्म कुंड-:
1. उत्तरकाशी-: सूर्य कुंड व गंगानी
2. चमोली-: तप्त कुंड, भापकुंड
3. रुद्रप्रयाग-: गौरीकुंड,भोरी अमोली कुण्ड

Trick
रुद्रप्रयाग- रूद्र और नंदी भूगोल में फेल है

उत्तरकाशी - सूर्यदेव गंगा उत्तरकाशी से निकलती है



Wednesday, 15 May 2019

प्रमुख गुफाएं



लखु उड्यार- अल्मोड़ा
गवारख्या उड़्यार- चमोली
सनी उड़्यार - बागेश्वर
बोग उड़्यार- पिथौरागढ़
चोरो की गुफा,  गुच्चूपानी – देहरादून

व्यास गुफा – बद्रीनाथ
गणेश गुफा – बद्रीनाथ
गरुड़ गुफा – बद्रीनाथ
स्कन्द गुफा – बद्रीनाथ
मुचकुन्द गुफा – बद्रीनाथ
राम गुफा –  बद्रीनाथ
गोरखनाथ गुफा – श्रीनगर
वशिष्ठ गुफा (विश्वनाथ गुफा)– टिहरी गढ़वाल
ब्रह्म गुफा – केदारनाथ
भीम गुफा – केदारनाथ
शंकर गुफा – देवप्रयाग
भरत गुफा – गिरसा (चमोली)
हनुमान गुफा – गिरसा (चमोली)
कोटेश्वर गुफा – रुद्रप्रयाग
मातंग गुफा – मालती (उत्तरकाशी )
श्रंगी गुफा – उत्तरकाशी
लाखामंडल गुफा – देहरादून
त्रियम्बक गुफा (पांडूखोली )- द्वाराहाट (अल्मोड़ा)
पाताल भुवनेश्वर गुफा – गंगोलीहाट (पिथोरागढ़)
पाताल रुद्रेश्वर गुफा - चंपावत
सुमेरु गुफा – गंगोलीहाट (पिथोरागढ़)
स्वधम गुफा –  गंगोलीहाट (पिथोरागढ़)
गलछिया गुफा – मालपा (पिथौरागढ़)

प्रमुख शिलाएं

नरसिंह शिला – बद्रीनाथ
नारद शिला – बद्रीनाथ
गरुड़ शिला – बद्रीनाथ
चरण पादुका – बद्रीनाथ
बारह शिला – बद्रीनाथ
मार्कण्डेय शिला - बद्रीनाथ
चन्द्र शिला – तुंगनाथ
काल शिला – कालीमठ
भृगु शिला – केदारनाथ
भीम शिला –  माणा (चमोली)
भागीरथी शिला – गंगोत्री

Sunday, 5 May 2019

Uttrakhand Gk important questions Part 52


 1→उत्तराखंड  राज्य की पहली महिला बॉडी बिल्डर कौन है?
 -  उत्तराखंड  राज्य की पहली महिला बॉडी बिल्डर बनी भूमिका शर्मा
.भूमिका शर्मा हंसा मनराल की बेटी है
भूमिका ने इटली में हुए बॉडी बिल्डिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप को पहली बार में
 ही जीत कर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है।
गोल्ड मेडल जीतने वाली भूमिका भारत की पहली महिला बनी हैं।


2→ उत्तराखंड में सर्वाधिक नरभक्षी गुलदार मारने का श्रेय जाता है?
 Ans- चामोली के बन्दूक वाले मास्टर ... लखपत सिंह रावत
.अब तक 53 आदमखोरों का शिकार, जिम कॉर्बेट का रिकॉर्ड तोड़ा।


3-राज्य मे सर्वप्रथम  बैलाडोना की खेती कब की गयी थी?
- कुमाउं क्षेत्र मे सर्वप्रथम 1903 मे बैलाडोना की खेती की गयी थी

4→उत्तराखंड में शिव की सहांरक मूर्ति कहाँ से मिली है?
-शिव की सहांरक मूर्ति लाखामंडल से मिली है जिसमे भगवान शिव
धनुषाकार मुद्रा मे 8 भुजाओ से युक्त हैं

 5→टोटानौला नामक स्थल उत्तराखंड में कहाँ स्थित है?
-पिथोरागढ मे है
ध्वज मंदिर के पास में स्थित है टोटानौला

6-"गढवाल का बारदौली" किस क्षेत्र को कहा जाता है―
 -"गजड़ू क्षेत्र, पौड़ी" (गढवाल का बारदौली गुजड़ू क्षेत्र को कहा जाता है।
 स्थानीय लोगों ने "रामप्रसाद नौटियाल" के नेतृत्व में स्वतंत्रता आन्दोलन
में बढ़चढ़ कर भाग लिया था।
जबकि "कुमाऊँ का बारदौली-सल्ट" को कहा जाता है)


 7→कंचनजंघा पुस्तक किसकी है ?
Ans- हुकुम सिह रावत
(सिक्किम में स्थित है, और भारत की सबसे ऊंची चोटी है)

8→झडी पानी फ़ाल कहां है?
Ans- देहरादुन

9→गढ़वाल सर्वदलित परिषद का गठन 1928 में किसने किया ?
 Ans-जयानन्द भारती

10→देहरादून में प्रजा मण्डल की स्थापना का मुख्य उद्देश्य क्या था ?
 Ans- जनता को टिहरी राज्य के कुशासन से मुक्त कराना
(1939 में प्रजा मण्डल की स्थापना हुई)

 11→ गोविंद घाट किन नदियों के संगम पर स्थित है ?
 Ans- अलकनंदा एवं लक्ष्मणगंगा (भ्युंडार गंगा)

12→ उत्तराखंड का जैव आरक्षी क्षेत्र कौन सा है ?
 Ans- नन्दा देवी 1988

13→ 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तराखंड के किस राज्य
की जनसंख्या वृद्धि दर ऋणात्मक रही है ?
 Ans- अल्मोड़ा और पौड़ी

 14→ काश्तकार मेला उत्तराखंड के कौन से जिले में आयोजित होता है ?
Ans- चमोली

 15→अंगाली देवी मठ
Ans- टिहरी

16→रूपिन-सूपिन का महाभारत में नाम
 Ans- जला-उपजला

 17→गढ़वाल में "पौण टूटी" कर लिया जाता था
Ans- आयात निर्यात पर

18 →उत्तराखंड में सर्वाधिक घराट किस जिले में हैं
Ans- चमोली में


19→बिनसर में वीणेश्वर मंदिर का निर्माण कराया था
Ans- कल्याण चंद (iv)

20→गऊ घाट और कुशावर्त घाट कहाँ पर स्थित हैं
-गऊ घाट और कुशावर्त घाट हरिद्वार मे हैं








1-दण्ड पुष्करणी तीर्थ किसका प्राचीन है?*
उत्तर - हेमकुण्ड (चमोली)

2- वैरासकुण्ड किस जनपद में है?
उत्तर - चमोली

3- कैलासपुर(पंछाड़) किस जनपद में है?*
उत्तर - चमोली

4- मोलगाड किस जनपद में है?*
उत्तर - चमोली

5- उलका देवी मंदिर किस जनपद में है?*
उत्तर - वैरासकुण्ड के निकट, चमोली में

6- दशौली गढ़ किस जनपद में है?
उत्तर - वैरासकुण्ड के निकट, चमोली में

7- दक्षिण काली मंदिर किस जनपद में है?
उत्तर - वैरासकुण्ड के निकट, चमोली में

8- प्रसिद्ध शिव मंदिर "श्री गोपीनाथ" किस जनपद में है?*
उत्तर - गोपेश्वर, चमोली में

9-अनुसूया मंदिर   किस शैली में निर्मित में है?*
उत्तर -   कत्यूरी शैली में

10- अनुसूया  मंदिर किस जनपद में है?*
उत्तर -   चमोली में




 1→भगवा बासा बुग्याल स्थित है
Ans-

 2→पनार तथा पुंग बुग्याल स्थित हैं
Ans-

3 →उत्तराखंड पर गोरखा आक्रमण के समय नेपाल का राजा कौन था
Ans-

4→ गढ़वाल की दिवंगत विभूतियाँ रचना- 
 Ans-

5 → अल्मोड़ा कांग्रेस की रीढ़ कहा जाता था- 
Ans-

6→ शिल्पकार सुधारिणी सभा का गठन- 
 Ans-

 7→भारत छोड़ो आंदोलन के समय गोविन्द बल्लभ पन्त को नज़रबन्द किया गया-
Ans-

8→ काफल पाकू के रचनाकार चन्द्र कुंवर बड़थ्वाल का मूल जन्म स्थान-
Ans-

9→हरियाली पुड़ा मेला का आयोजन 
 Ans-

10→ कुंडाखार प्रथा:- उत्तराखण्ड के किन जनजातियों में थी







 1→भगवा बासा बुग्याल स्थित है
Ans- चमोली में

 2→पनार तथा पुंग बुग्याल स्थित हैं
Ans- चमोली

3 →उत्तराखंड पर गोरखा आक्रमण के समय नेपाल का राजा कौन था
Ans-रण बहादुर शाह

4→ गढ़वाल की दिवंगत विभूतियाँ रचना- 
 Ans- डॉ. भक्तदर्शन

5 → अल्मोड़ा कांग्रेस की रीढ़ कहा जाता था- 
Ans- हरगोविंद पन्त

6→ शिल्पकार सुधारिणी सभा का गठन- 
 Ans- ख़ुशी राम आर्य

 7→भारत छोड़ो आंदोलन के समय गोविन्द बल्लभ पन्त को नज़रबन्द किया गया-
Ans- अहमदनगर किला

8→ काफल पाकू के रचनाकार चन्द्र कुंवर बड़थ्वाल का मूल जन्म स्थान-
Ans- मालकोटी ग्राम रुद्रप्रयाग (20 अगस्त 1919)

9→हरियाली पुड़ा मेला का आयोजन 
 Ans- नौटी गांव चमोली

10→ कुंडाखार प्रथा:- उत्तराखण्ड के शौका तथा हुणियों के मध्य व्यापारिक अनुबंध।

उत्तराखण्ड कुंड ठन्डे कुंड-: 1. पिथौरागढ़-: सूर्य कुंड (गौरी कुंड), नंदा कुंड 2. रुद्रप्रयाग-: नंदी कुंड 3. उत्तरकाशी-: देवकुंड 4. बागे...